Friday , 20 September 2024

अब इस्तेमाल किए मास्क को नष्ट करेगा ये डस्टबिन, स्कूली बच्चों ने की अनोखी पहल

नेशनल डेस्क: आपने लोगों को मास्क उतारकर डस्टबिन में फैंकते देखा होगा। लेकिन उससे भी कोरोना का खतरा बढ़ जाता है। अगर कोई व्यक्ति या मास्क निकाले तो उसे भी संक्रमण फैल सकता है।  लेकिन अब ऐसा डस्टबिन बनकर तैयार हो गा गया है जिससे मास्क नष्ट हो जाएंगे। जी हां, इस इलेक्ट्रानिक डस्टबिन में सेंसर लगा है अगर इसके पास कोई जाए तो यह खुद खुल जाता है। इसमें इलेक्ट्रानिक उपकरण हीटर के आकार का लगा है। इसमें मास्क डालने के बाद यह खुद ऑन हो जाएगा और मास्क को नष्ट कर देगा।

Read More Stories

मेटल की चादर से बने इस डस्टबिन की हाइट 3 फीट है। ऊपरी हिस्से में सेंसर युक्त ढक्कन है, जो खुद ही खुल जाता है। यूजलेस मास्क डालते ही ढक्कन बन्द होगा और हीटर आन हो जाएगा, जिससे सेकेंडो के भीतर मास्क जलकर खाक हो जाएगा।

ट्रस्टीय सक्षम स्कूल के बच्चों का आविष्कार

दरअसल, वाराणसी के दो छात्र आयुष और रेशमा ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लापरवाही पर गौर किया और ये अनुठी पहल की। आधुनिक डस्टबिन बनाने की ठानी पहले दोनों ने बातचीत की। फिर मेहनत रंग लाई और इस डस्टबिन को तैयार किया। जिसमें एक बार में 200 मास्क को डिस्ट्रॉय किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *