नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार ने संसद में बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से ऐसी कोई सूचना नहीं मिली कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत हुई है। इसके बाद सियासत गरमा गई है। कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है।
.राज्यसभा में सरकार ने ये बताया
राज्यसभा में सरकार ने बताया कि, राज्य और केंद्र शासित प्रदेश कोरोना से होने वाली मौतों की जानकारी नियमित आधार पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को देते हैं। लेकिन किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश ने ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौत को लेकर जानकारी नहीं दी है।
राहुल गांधी ने किया ये ट्वीट..
सरकार के इस जवाब पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके इसे संवेदनशीलता की कमी बताया। उन्होंने लिखा, “सिर्फ़ ऑक्सीजन की ही कमी नहीं थी. संवेदनशीलता व सत्य की भारी कमी तब भी थी, आज भी है।
प्रियंका गांधी ने कहा ऐसा..
तो वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई : केंद्र सरकार।” कोरोना से हुई मौतों को लेकर केंद्र सरकार के जवाब पर कांग्रेस महासचिव ने कहा, ”मौतें इसलिए हुईं, क्योंकि महामारी वाले साल में सरकार ने ऑक्सीजन निर्यात 700 प्रतिशत तक बढ़ा दिया, क्योंकि सरकार ने ऑक्सीजन ट्रांसपोर्ट करने वाले टैंकरों की व्यवस्था नहीं की।”