चंडीगढ़, 7 नवंबर:पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने फिऱोज़पुर में एक ट्रक और पंजाब रोडवेज़ की बस के बीच हुए एक दुखद हादसे में मारे गए व्यक्तियों के परिवारों को 1-1 लाख रुपए एक्सग्रेशिया ग्रांट देने का ऐलान किया है।
फिऱोज़पुर-फाजिल्का सडक़ पर गांव करी कलां में धुंध के कारण हुई ट्रक व बस की टक्कर में मारे गए व्यक्तियों के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जि़ला प्रशासन को घायलों को मुफ़्त ईलाज मुहैया करवाने के आदेश दिए हैं।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जि़ला सिविल और पुलिस प्रशासन को पीडित परिवारों के सदस्यों को हर संभव मदद देने के भी निर्देश जारी किये हैं।कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मारे गए व्यक्तियों के परिवारों के साथ गहरा दुख व्यक्त किया और घायलों के जल्दी ठीक होने की भी कामना की।प्रवक्ता के अनुसार हादसे के दौरान दोनों वाहनों के चालकों की मौत हो गई है। इस हादसे में 4 व्यक्ति मारे गए हैं और अन्य कई घायल हो गए हैं।