Saturday , 5 April 2025

PM मोदी का BJP सांसदों से आग्रह- कांग्रेस के झूठ को सच से हराएं, जनता तक सही तथ्य पहुंचाएं

नेशनल डेस्क: भाजपा संसदीय दल की मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी सांसदों से एक खास आग्रह किया है और विपक्ष पर निशाना साधा है। दरअसल, पीएम ने बीजेपी सांसदों से कहा है कि वे सरकार के काम के बारे में सच्चाई और तथ्य लोगों के सामने रखें। ताकि विपक्ष के झूठ संचार, सच्चाई की कमी से पैदा हुए खालीपन को न भर दें। उन्होंने कहा कि, विपक्ष, खासकर कांग्रेस द्वारा प्रचारित झूठ को हराने के लिए लोगों को सच बताते रहें।

‘कांग्रेस को अपने मतदाता आधार की चिंता नहीं’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपने मतदाता आधार (जन आधार) की चिंता नहीं है। और अभी भी इस अधिकार की भावना है कि इसने देश पर 60 वर्षों तक शासन किया है और यह इस वजह से है कि वे इस तथ्य को पचा नहीं पाए हैं कि लोगों ने हमें चुना है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल, असम के चुनावों में उनके भाग्य के बावजूद वे विपक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं।

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दी ये जानकारी

बता दें, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आज की संसदीय दल की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने विपक्ष के रवैये पर चिंता व्यक्त की है। खासकर कांग्रेस को लगता है कि सत्ता उनका अधिकार है और वे इसी मानसिकता के मुताबिक काम करती हैं। पीएम चाहते हैं कि संसद में चर्चा फलदायी हो, सदनों को बाधित कर कांग्रेस सबसे गैरजिम्मेदाराना व्यवहार दिखा रही है। जोशी ने कहा कि 41 करोड़ का टीकाकरण किया जा चुका है। पीएम मोदी ने भी चिंता व्यक्त की है कि दिल्ली में भी फ्रंटलाइन योद्धाओं को टीका नहीं लगाया गया है। टीके हों या गरीब कल्याण योजनाएं, सांसदों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

Read More Stories

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *