नेशनल डेस्क– नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का चीफ बनाए जाने को लेकर सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी नाराजगी को अभी तक कम नही किया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह इतने नाराज हैं कि उन्होंने सिद्धू को अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई तक नहीं दी। बताया जा रहा है कि, सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का चीफ बनाए जाने से एक रात पहले उन्होंने अपने करीबीयों नेताओं के साथ बैठक की। बता दें, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 21 जुलाई को पंचकूला में लंच आयोजित करने की खबरें सामने आ रही थी। कहा जा रहा था कि, सीएम ने सभी विधायको को लंच पर बुलाया है लेकिन पंजाब कांग्रेस के नए चीफ सिध्दू को न्योता नही भेजा गया है।
रवीन ठकुराल ने इस बात का किया खंडन
तो वहीं सीएम अमरिंदर के मीडिया सलाहकार ने रवीन ठकुराल ने विधायकों को लंच पर बुलाने की बात को निराधार बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि, सीएम अमरिंदर सिंह ने ऐसी कोई योजना नहीं बनाई है। न ही आमंत्रण भेजा है।
सिद्धू का कांग्रेसी नेताओं से मिलने का सिलसिला जारी:
उधर सिद्धू का कांग्रेसी नेताओं से मिलने का सिलसिला जारी है। सोमवार को वे चंडीगढ़ पहुंचकर कार्यकारी प्रधान बनाए गए कुलजीत नागरा से मिले। मिली जानकारी के अनुसार कैप्टन का कहना है कि सिध्दू ने कैप्टन से मिलने का समय मांगा है। जैसे ही वक्त मिलेगा मुलाकात हो जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू अपने काम में जुट गए हैं। उन्होंने सबसे पहले गुरुद्वारे में माथा टेका, इसके बाद अपनी नई टीम से मुलाकात की। सोमवार सुबह नवजोत सिंह सिद्धू ने नए वर्किंग प्रेसिडेंट से मुलाकात की. कांग्रेस ने पंजाब में चार नए वर्किंग प्रेसिडेंट बनाए हैं।
Read More Stories