नेशनल डेस्क: कोरोना महामारी के बाद अब उत्तरी बिहार में ‘चमकी बुखार‘ ने दस्तक दे दी है। मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक इस बुखार से कई बच्चे दम तोड़ चुके हैं। श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लगभग 10 बच्चे इस बीमारी के चलते दम तोड दिया है और यह सिलसिला अभी भी जारी है।
बता दें, SKMCH में भर्ती तीन अन्य बच्चों में भी चमकी बुखार की पुष्टि की गई है। जानकारी के अनुसार, देर शाम सलोनी उम्र 5 साल की इस बीमारी के चलते मौत हो गई। एसकेएमसीएच के डॉक्टर के अनुसार, इस बुखार के चलते बच्चों की मौतौं में लगातार बढोतरी हो रही है।
अभी भी कई बच्चे संदिग्ध
डॉक्टर के अनुसार, अस्पताल में एईएस के 5 पुष्ट और चार संदिग्ध मामले मिले हैं। इनमें से तीन मरीजों को पीआईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है। बढे़ तापमान, आर्द्रता और कुपोषण के कारण क्षेत्र में चमकी बुखार के मामलों में अचानक बढ़ोतरी हुई है।
Read More Stories