आर एस एस नेता जगदीश गनेजा सहित रविंदर गोसाईं ,अमित शर्मा और सुलतान मसीह मामले में पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस सिलसिले में 4 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुद चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोपियों के पकड़े जाने की जानकारी दी। इस दौरान सीएम के साथ पंजाब पुलिस महानिदेशक सुरेश अरोड़ा भी मौजूद रहे।सीएम ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के तार आईएसआई से जुड़े है।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि इन सभी हत्या के मामलों में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमे जिमी सिंह जोकि यूके का रहने वाला है इसके साथ यूके के ही जगतार सिंह जोहल उर्फ़ जग्गी और गैंगस्टर धरमिंदर उर्फ़ गुगनी सहित एक अन्य आरोपी शामिल है जिसका नाम का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया। सीएम ने बताया कि इसमें जिमी सिंह और जगतार सिंह के तार आईएसआई से जुड़े हुए है जबकि अन्य आरोपी पंजाब में उनकी मदद करते थे। सीएम ने बताया की इससे आईएसआई की पंजाब में हलातों को खराब करने की बड़ी साजिश का पर्दा फाश हुआ है।
वहीँ पंजाब के डीजीपी सुरेश अरोड़ा ने बताया कि पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग और बटाला पुलिस के साथ पंजाब पुलिस ने संयुक्त रूप से इस मामले में मेहनत की। उन्होंने बताया कि 4 नवम्बर को वे अमृतसर थे और गुरुपर्व पर माथा टेकने वहां गए तो वहां पर मेरे दिल मे विचार आया कि वाहेगुरु हम लोगों को बचाने की कोशिश करते हैं पर अपराधी पकड़े नही जा रहे। जबकि थोड़ी देर बाद 1 उन्हें मेसेज मिला कि एक और शख़्स को गिरफ्तार कर किया गया है,कुदरत का इंसाफ सचाई के साथ होता है जिसकी ये मिसाल है।