नेशनल डेस्क: भारत में कोरोना वायरस के मामले निरंतर बढ़ते जा रहे हैं, तो वहीं कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी चिंताएं बढ़ती जा रही है। इस बीच डेल्टा वैरिएंट मामले भी निरंतर रफ्तार पकड़ते जा रहे हैं। इसने भारत के लिए तीसरी लहर का खतरा और बढ़ा दिया है। एक फॉरेन ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिपोर्ट में यह चिंता जाहिर की है।
कोरोना की तीसरी लहर का ज्यादा खतरा
एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर का खतरा ज्यादा दिखाई दे रहा है। आर्थिक गतिविधियों में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं कई राज्यों में भी लगातार कोरोना संबंधी कड़ाइयों में छूट दी जा रही है। इसने भी कहीं न कहीं खतरा बढ़ाया है। रिपोर्ट के मुताबिक वैक्सीनेशन की रफ्तार में भी बीते दिनों में कमी आई है। जहां पहले हर रोज 4 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा था। वहीं अब यह आंकड़ा 3.4 लाख प्रति डोज रोजाना पर आ चुका है। वहीं कोरोना के कुल केसेज में से 45 फीसदी केस ग्रामीण इलाकों में मिल रहे हैं।
Read More Stories
- मंत्री अनिल विज की सिद्धू को सलाह, कहा- बार- बार दल बदलकर दूसरी पार्टियों को खराब न करें
- Corona की दूसरी लहर धीमी पड़ते ही ‘लापरवाह’ हुए लोग, बीते 24 घंटे में सामने आया भयंकर आंकड़ा
20 फीसदी जिलों में कोरोना के मामले खत्म नहीं हुए
रिपोर्ट में कहा गया है कि कम से कम 20 फीसदी जिलों में अभी भी दूसरी लहर की रफ्तार कम नहीं हुई है। यहां अब भी हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे है। इसके चलते भी तीसरी लहर की चिंता और ज्यादा सताने लगी है।