Friday , 20 September 2024

सच हो रहा विज का सपना: डायल-112 पर 48 घंटे में 9 लाख लोगों ने की मिसकॉल, 14 हजार से ज्य़ादा मामलों पर तुरंत पहुंची पुलिस

  •  हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का सपना हुआ पूरा
  • डायल-112 पर बीते 48 घंटों में आई 1,4,487 कॉल्स
  • 9 लाख से ज्यादा लोगों ने की मिस कॉल्स

हरियाणा डेस्क: हरियाणा में 13 जुलाई से “हरियाणा -112 आपातकालीन त्वरित सहायता प्रणाली” की शुरूआत हुई थी।  हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने प्रदेशवसियों को वचन देते हुए कहा था कि, हरियाणा के लोगों की मांग और पीड़ित तक पुलिस की गाड़ी 15 से 20 मिनट में पहुंचेगी और अपराधियों के हौसले पस्त होंगे। ये बात बिल्कुल सही साबित हो रही है। मंत्री अनिल विज ने इसे प्रदेश वासियों क सुरक्षा के लिए एक अहम कदम बताया था। जो कि कारगर साबित हो रहा है। बता दें, इस प्रणाली के तहत किसी भी फोन कॉल, एसएमएस पर शिकायत सुनी जाती और शिकायत करने वाले का कॉल सेंटर में लोकेशन पता की जाती है। तुरंत ही नजदीक वाली गाड़ी को घटना सथल पर पहुंचाया जाता है।

48 घंटे में आई 9 लाख ड्रॉप कॉल्स

बता दें, 13 जुलाई शुरू हुई डायल-112 प्रणाली के तहत लोगों की शिकायत का तुरंत समाधान किया जा रहा है। बीते 48 घंटों में डायल-112 पर 9 लाख ड्रॉप कॉल्स हैं, यानी कि लोग ये जानना चाहते हैं कि क्या वाकई इस नंबर पर शिकायतों का समाधान होगा या नहीं, कोई फोन उठाएगा या नहीं, कहीं आनाकानी तो नहीं की जाएगी। डायल- 112 चल भी रहा है या नहीं, इसे लेकर 48 घंटे में 9 लाख लोगों ने ड्रोप कॉल की।

14,487 लोगों को तुरंत मिली मदद

तो वहीं 14,487 लोगों को डायल-112 पर तुरंत मदद मिली है। 14,487 लोगों ने मदद के लिए डायल-112 पर कॉल किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर लोगों की मदद की। मात्र 48 घंटों में मदद के लिए इतने कॉल्स आना और पुलिस की तत्परता ये साफ-साफ दिखाता है कि पुलिस प्रशासन लोंगो की सहायता के लिए हर समय मौजूद है और कानून व्यवस्था भी कड़ी है।


76  सैकिंड में पहुंची डायल- 112

दरअसल, पंचकूला में बीते दिन पंचकूला चोरी का मामला सामने आया। पीड़ित ने  डायल-112 पर फोन कर पुलिस को इसकी शिकायत की। डायल-112 मात्र 76 सैकिंड के अंदर घटना स्थल पर पहुंची। पीड़ित से पूछताछ के बाद थोड़े ही समय के बाद लुटेरों को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *