Saturday , 5 April 2025

चोरी के शक में बच्चों को दी ऐसी खौफनाक सजा, पूरा मामला जानकर रूह कांप उठेगी

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर हरकिसी का कलेजा दर्द से पसीज जाएगा। दरअसल, बरेली में चोरी के शक में 5 बच्चों को बंधक बनाकर तालिबानी सजा दी गई। निर्दयी लोगों ने पहले बच्चों को पहले रस्सी से बांधकर चाबुक से पिटाई की। जब मन न भरा तो डेयरी संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर बच्चों को करंट भी लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को डेयरी संचालक के चंगुल से छुड़वाया, लेकिन मौका पाकर डेयरी संचालक फरार हो गया। बच्चों का फिलहाल जिला अस्पताल में मेडिकल करवाया जा रहा है।

ये है पूरा मामला

दरअसल, बारादरी थाना क्षेत्र के गंगापुर इलाके में अवनेश कुमार यादव डेयरी चलाता है। इस बीच उसका 30 हजार रुपये का मोबाइल चोरी हो गया। जिसके बाद डेयरी संचालक ने पड़ोस में रहने वाले बच्चों को अगवा करवाया और उन्हें भयानक सजा दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी हैं।

Read More Stories

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *