Sunday , 10 November 2024

कोरोना के मामलों की रफ्तार फिर हुई तेज ,जनजीवन के सामान्य होने की उम्मीद होती जा रही कमजोर

नेशनल डेस्क:  कोरोना संक्रमण और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा निरंतर बढ़ता जा रहा हैजिससे जनजीवन के सामान्य होने की उम्मीद कमजोर होती जा रही हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, लगातार नौ हफ्तों की गिरावट के बाद मौत की संख्या पिछले हफ्ते बढ़ी है। पिछले हफ्ते 55,000 से अधिक लोगों ने जान गंवाई जो उससे पहले वाले हफ्ते के मुकाबले तीन प्रतिशत अधिक है।

वहीं संक्रमण के मामलों में पिछले हफ्ते करीब 10 फीसदी यानी की लगभग 30 लाख की वृद्धि हुई। इनमें से सबसे अधिक मामले ब्राजील, भारत, इंडोनेशिया और ब्रिटेन में आए। संक्रमण के मामले बढ़ने की वजह टीकाकरण की कम दर, मास्क पहनने के नियमों में ढील और अधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप का तेजी से फैलना हो सकता है।

पिछले 24 घंटों में 41,806 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत में पिछले 24 घंटों में 41,806 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए और 581 लोगों की मौत हुई। पिछले 37 दिनों में लगतार एक लाख से कम नए मामले सामने आए हैं।

Read This

वाराणसी में PM मोदी करेंगे ‘रूद्राक्ष’ का उद्घाटन, खासियत जानकर रह जाएंगे हैरान


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *