नेशनल डेस्क: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी है। बाद में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक प्रेस कॉन्फेंस में इन तमाम फैसलों क जानकारी दी। इस बैठक में लिये गये अहम फैसले लिए गए हैं।
कैबिनेट बैठक के अहम फैसले
- केंद्र के कर्मचारियों को डियरनेस अलाउंस (DA) और पेंशनर को डियरनेस रिलीफ की बहाली करने का निर्णय लिया गया है। अब DA की दर को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 फीसदी हो जाएगी। इसे एक जुलाई 2021 से लागू किया जाएगा। इसका कुल बजट 34 हजार करोड़ रुपये तक रहेगा।
- राष्ट्रीय आयुष मिशन को वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2025-26 तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है। इसमें कुल 4,607.30 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। देशभर में 12,000 आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्थापित किए जाएंगे।
- नॉर्थ ईस्टर्न इंस्टीट्यूट ऑफ फोक मेडिसिन (NEIFM) का नाम बदलने की मंजूरी दे दी है। अब इसका नाम नॉर्थ ईस्टर्न इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद एंड फोक मेडिसिन रिसर्च (NEIAFMR) होगा।
- पशुपालन और अन्य क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए आधुनिक तकनीक से ब्रीड का विकास किया जाएगा और पशुओं के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए केन्द्र सरकार 9800 करोड़ रुपये का फंड देगी। पूरी स्कीम करीब 54 हजार करोड़ रुपये ही है।
- देश के अलग-अलग हिस्सों में कोर्ट हॉल बनाने, कोर्ट में सुविधाओं को बढ़ाने और इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने का भी फैसला लिया गया है।