नेशनल डेस्क: कोरोना के बाद अब मंहगाई लोगों के लिए एक बड़ी विपदा बन गई है। वहीं इसपर काग्रेंस नेता राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा कि “खाया भी, ‘मित्रों’ को खिलाया भी, बस जनता को नहीं खाने दिया । दरअसल राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक रिपोर्ट शेयर की है। जिसके मुताबिक तेल के दाम बढ़ गए हैं और लोगों के लिए खाने-पीने के दामों में बढ़ोतरी हुई है। खाद्य वस्तुओं की खुदरा महंगाई जून में 5.15 प्रतिशत तक पहुंच गई। इससे पहले कांग्रेस पार्टी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर लगातार विरोध कर रही है। कई जगहों पर तो कार्यकर्ताओं द्वारा बढ़ती महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं।
काग्रेंस पार्टी द्वारा प्रदर्शन
कई राज्यों में पिछले दिनों कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी अभी खत्म नहीं हुई और अब आम लोगों के लिए बढ़ती महंगाई एक बड़ी समस्या बन गई है।
Read More Stories