चंडीगढ़ के सेक्टर-16 में गर्ल्स पीजी के वाशरूम में स्पाई कैमरा होने की बात सामने आयी, जहाँ पीजी में रह रही लड़कियों ने पुलिस को उनके वाशरूम में एक स्पाई कैमरा होने की सुचना दी और पुलिस को स्पाई कैमरा दिया और पीजी मालिक के बेटे पर स्पाई कैमरे को रखने के आरोप लगाए। वहीँ पुलिस ने मौके पर पहुंच पीजी मालिक के बेटे का मोबाइल और लैपटॉप के साथ साथ स्पाई कैमरे को सीएफएसएल में जाँच के लिए भेजा।
वहीँ डीएसपी सेंट्रल राम गोपाल ने बताया कि सेक्टर 16 के एक पीजी से कुछ लड़कियों ने उनके वाशरूम में स्पाई कैमरा होने की बात कहीं थी और खुद उन्हें स्पाई कैमरा ला कर दिया था, और पीजी के मालिकल के 17 वर्षीय बेटे पर स्पाई कैमरा रखने का आरोप लगया था। डीएसपी ने बताया कि स्पाई कैमरा को कब्जे में ले सीएफएसएल जाँच के लिए भिजवा दिया गया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की करवाई की जाएगी। वहीँ डीएसपी ने बताया कि अभी तक यह नहीं पता लग पाया है कि यह स्पाई कैमरा युवतियों के बाथरूम तक पहुंचा कैसे। डीएसपी ने बताया की युवतियों ने आरोप लगाया गया है कि पीजी मालिक का 17 साल का बेटा उनके कमरे के आसपास आया था, जिसके बाद युवक का मोबाइल और लैपटॉप को कब्जे में सीएफएसएल जाँच के लिए भिजवा दिए गया है। डीएसपी ने कहा कि सीएफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी ने बताया कि मामलें की डीजीआर दर्ज कर ली गयी है।