हिमाचल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के अंतिम दर्शन के लिए शिमला पहुंचे। वह हवाई जहाज से छराबड़ा पहुंचे हैं। यहां से कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंचेंगे। वीरभद्र सिंह को श्रद्धाजंलि देने के लिए अन्य राज्यों के नेता भी पहुंच रहे हैं। छतीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री टीएस देब भी शिमला पहुंचे। तो वहीं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।
।
जेपी नड्डा हुए भावुक
जेपी नड्डा ने कहा, ”ये बहुत दुखद घड़ी है. हमारे राजनीतिक विचार अलग थे, लेकिन उनके प्रति सम्मान और उनसे मुझे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला. यह मेरी व्यक्तिगत क्षति भी है। तो वहीं, अपने प्रिय नेता को अंतिम विदाई देने व उनके अंतिम दर्शन के लिए प्रदेश के हर कोने से लोगों का हूजूम उमड़ रहा है। लोगों को कतारों में खड़ा कर दिया गया है। पुलिस कोविड नियमों का पालन करने में कोई कोताही न हो इसे भी देख रही है
।
लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को तड़के हुआ निधन
बता दें, वीरभद्र सिंह का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को तड़के निधन हो गया था। वह 87 वर्ष के थे। उन्होंने इंदिरा गांधी चिकित्सा कॉलेज और अस्पताल IGMC) में तड़के 3.40 बजे अस्पताल में अंतिम सांस ली।
Read More Stories