पंजाब के फरीदकोट- फाजिल्का रोड पर ट्रक और बस की टक्कर में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल हैं। हादसा इतना भयानक था कि बस और ट्रक के परखचे उड़ गए और कई घंटों तक लाशें ट्रक और बस में ही फंसी रही।
जानकारी के मुताबिक, हादसा फरीदकोट-फाजिल्का रोड पर गांव तड़ीकलां के पास घने कोहरे के कारण हुआ है। दरअसल, पंजाब में जलाई जा रही पराली के धुंएं और धुंध के कारण विजबिलिटी कम होती जा रही है। जिसके चलते अब पंजाब में इन दिनों हादसे बढ़ रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए फिरोजपुर अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। घायलों में पंजाब पुलिस के कई जवान भी शामिल हैं। हादसे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है। बस साढ़े 7 बजे फिरोजपुर बस स्टैंड से फाजिल्का के लिए रवाना हुई थी।