Saturday , 5 April 2025

मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद सिंधिया की सामने आई पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा ?

नेशनल डेस्क: बीते दिन यानी की बुधवार को पीएम मोदी कैबिनेट में 43 नए मंत्रियों ने शपथ ली। तो वहीं कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए ग्वालियर राजघराने से ताल्लुक रखने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को मोदी सरकार में केंद्रीय नागरिक उड्डयन बनाया गया है। मध्यप्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को पिछले साल मार्च में गिराकर शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी सरकार की वापसी कराने में उनकी अहम भूमिका रही है। कैबिनेट में शामिल होने के बाद सिंधिया की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।

मंत्री बनने के बाद सिंधिया ने ट्वीट कर ये कहा

मंत्री बनने के बाद सिंधिया ने ट्वीट करके कहा, ”केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने और मुझ पर विश्वास जताने के लिए आदरणीय पीएम मोदी और शीर्ष नेतृत्व का हार्दिक आभार। मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गई है, उसका मोदी जी के सक्षम नेतृत्व में पार्टी की नीतियों का अनुसरण करते हुए पूरी क्षमता और समर्पण से निर्वहन करूंगा।”

Also Raed This

हिमाचल के 6 बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह का निधन, प्रदेश में 3 दिन का राजकीय शोक

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *