Thursday , 19 September 2024

मोदी कैबिनेट विस्तार से ठीक पहले अब इन बड़े चेहरों ने दिया इस्तीफा

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी कैबिनेट का विस्तार करने जा रहे हैं। तो वहीं इससे ठीक पहले दर्जन मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा भी दिय़ा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन समेत 10 से अधिक मंत्रियों पद से इस्तीफा दे दिया।

प्रकाश जावेड़कर और रविशंकर प्रसाद ने अपने पद से इस्तीफा दिया

तो वहीं अब प्रकाश जावड़ेकर और रविशंकर प्रसाद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।  प्रधानमंत्री की सिफारिश पर राष्‍ट्रपति ने यह इस्‍तीफे स्‍वीकार कर लिए हैं। गौरतलब है कि प्रकाश जावड़ेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्री के साथ साथ पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय का भी जिम्मा संभाल रहे थे। वहीं, रविशंकर प्रसाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में कानून, इलेक्‍ट्रानिक्‍स और आईटी मंत्रालय की जिम्‍मेदारी संभाल रहे थे।

ये मंत्री भी दे चुके हैं इस्तीफा

अभी तक केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ”निशंक”, केंद्रीय श्रम व रोजगार राज्यमंत्री संतोष गंगवार (स्वतंत्र प्रभार), केंद्रीय जलशक्ति मंत्री रत्न लाल कटारिया,  केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा, शिक्षा राज्यमंत्री संजय धोत्रे, महिला व बाल विकास राज्यमंत्री देवोश्री चौधरी, केन्द्रीय पर्यावरण राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने इस्तीफा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *