हरियाणा डेस्क: हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम आज स्वास्थ्य और गृह मंत्री अनिल विज से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मंत्री अनिल विज से कई मुद्दों पर चर्चा भी की। तो वहीं पूर्व डिप्टी सीएम ने मंत्री विज से पंचकूला में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार की भी शिकायत की। उन्होंने विज से इस बड़े मामले को लेकर तुरंत कार्रवाई भी मांग की। मामले में संज्ञान लेते हुए मंत्री विज ने तुरंत कड़ा कदम उठाया। पंचकूला में अवैध रूप से चल रहे अवैध बार पर छापेमार कार्रवाई के आदेश दिए।
चंद्रमोहन ने अवैध रूप से नशा परोसने का मुद्दा उठाया
दरअसल,पूर्व डिप्टी CM चंद्रमोहन आज स्वास्थ्य और गृह मंत्री अनिल विज से मिलने पहुंचे थे। जहां उन्होंने अवैध रूप से नशा परोसने का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि, पंचकूला में अवैध रूप से हुक्का बार चलाए जा रहे हैं।
जिससे बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है। इन बार में ज्यादातर बच्चे बैठे रहते हैं। यहां धड़ल्ले से ये बार चलाए जा रहे हैं। जिससे लोगों में भी काफी रोष हैं। ऐसे में मंत्री विज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
Read More Stories
- राहुल गांधी को देश के बढ़ते विकास और प्रगति से होती है तकलीफ- अनिल विज
- पूर्व डिप्टी CM चंद्रमोहन ने मंत्री अनिल विज से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
राजनीति से ऊपर उठकर सोचते हैं अनिल विज
मंत्री अनिल विज ने चंद्रमोहन की शिकायत पर तुरंत एक्शन लेकर एकबार फिर साबित कर दिया है कि, वे राजनीति से ऊपर उठकर सोचते हैं। उनके लिए राजनीति नहीं, बल्कि प्रदेश और प्रदेश की जनता सर्वोपरि है। शिकायत चाहे बीजेपी नेताओं की हो या कांग्रेस की उनके लिए लोगों की संमस्याओं का समाधान करना प्राथमिकता हैं।\