नेशनल डेस्क: पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार इस हफ्ते किया जाएगा और 20 से 22 मंत्री शपथ ले सकते है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 6 से 8 जुलाई के बीच मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। केंद्रीय मंत्रिमंडल में वर्तमान में 53 मंत्री शामिल हैं और विस्तार के बाद 81 सदस्य हो सकते हैं. गठबंधन दल भी इस बार मोदी कैबिनेट का हिस्सा हो सकते हैं और जेडीयू, एलजेपी के अलावा अपना दल कोटे से नेता शपथ ले सकते हैं।
मोदी कैबिनेट में 20 नए चेहरे हो शामिल हो सकते हैं
मिली जानकारी के मुताबिक, मोदी कैबिनेट में 20 नए चेहरे हो शामिल हो सकते हैं। विस्तार के बाद सरकार में 75-80 मंत्री हो सकते हैं। इस विस्तार में जिन बड़े नाम की चर्चा है, उनमें सुशील मोदी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्बानंद सोनेवाल, नामग्याल और अनुप्रिया पटेल भी शामिल हैं। मंत्रिमंडल के इस विस्तार में महाराष्ट्र, बिहार, असम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, लद्दाख, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा।