Sunday , 10 November 2024

चलती स्कूल वैन में छात्रा के साथ छेड़छाड़ का प्रयास,विरोध करने पर छात्र-छात्रा को लात घूंसों से पीटा

यमुनानगर (वीणा ): सोमवार को यमुनानगर में चंडीगढ़ हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई एक वारदात से बच्चों की स्कूल वैन में बेटियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से बड़े सवालियां निशान खड़े हो गए हैं। पहले चलती स्कूल वैन में एक मनचले स्टूडेंट ने एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया, छात्रा की विवशता देख जब उसे छात्र भाई ने इसका विरोध किया बात झगड़े पर उतारू हो गई,किसी तरह बात रफादफा भी हो गई लेकिन जैसे ही छेड़खानी करने वाला स्टूडेंट अपने स्टॉप पर उतरा, थोड़ी ही देर बाद वह बुलेट बाईक पर एक अन्य युवक के साथ बस के पीछे आ गया, और बस को जबरदस्ती रूकवाकर भरी बस के सामने दोनों छात्र-छात्रा को बुरी तरह से लात घूंसों से पीटा गया। हमलावर इस वारदात को अंजाम दे फरार भी हो गए लेकिन बस में मौजूद ड्राईवर या कंडेक्टर ने किसी को रोकने का या पकड़ने का प्रायस भी नही किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायल बच्चों के ब्यान दर्जकर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी हैं।

एक भाई और बहन स्कूल के बाद घर लौट रहें थे कि स्कूल का ही एक अन्य लड़का बहन के कंधे पर जबरदस्ती अपना सिर रख रहा था। बहन की विवशता देख भाई से रहा नही गया उसने एतराज किया तो छेड़छाड़ करने वाला लड़का उससे उलझ गया, चलती स्कूल वैन में हुई इस कहा सुनी के बाद मामला शांत भी हो गया, और छेड़खानी करने वाला लड़का अपने स्टॉप पर उतर गया। स्कूल वैन अभी थोड़ी ही दूर तक पहुंची थी कि वही लड़का एक युवक के साथ बुलेट बाईक पर आया और बाईक वैन के आगे लगाकर उसे जबरदस्ती रोका गया, इसकेक बाद दोनों वैन में घुस गए और फिर इन दोनों मासूम भाई बहन के साथ क्या हुआ आप इन्हीं की जुबानी सुन लीजिए।

हमले के बाद मासूम बच्ची और उसका भाई सदमें में हैं,मौके पर पहुंचे इनके अभिभावकों ने पूरी वारदात की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चों के साथ-साथ बस ड्राईवर और कंडेक्टर से भी पूछताछ की और हमलावरों का पूरा ब्योरा लिया। फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई हैं, औऱ अधिकारी पूरे मामले की तफतीश के बाद ही मीडिया के समक्ष बोलने की बात कह रहें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *