यमुनानगर के खिजराबाद में इन दिनों बेलगढ सहित कई इलाको में जमकर अवैध माइनिग हो रही है और उसी के चलते हाल ही में उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री ने स्वय यमुना नदी में रेड कर दर्जनों ट्रकों को कब्जे में लिया था लेकिन यमुनानगर में माइनिग को रोका नही जा रहा था ऐसे में पुलिस की देख रेख में जमकर अवैध माइनिग हो रही थी और उस पर लगाम लगने की जगह माइनिग माफिया के हौंसले और बुलंध हो रहे थे पुलिस के मूक दर्शक बने रहने पर इस मामले में कोर्ट ने संज्ञान लिया और हाईकोर्ट में संबिंधत थाना इंचार्ज को तलब किया गया यहा पर एसएचओ सही जवाब नही दे पाया और बाद में इसी मामले में एसपी को तलब किया गया हाईकोर्ट के दख्ल के बाद एसपी ने इस पूरे मामले पर कार्रावाई करते हुए एसएचओ खिजराबाद शीशपाल को लाइन हाजिर कर दिया और अवैध माइनिग को पूर्ण रूप से रोकने के लिए नाके बंदी के भी आदेश दे दिए हालाकि एस पी यह तो मान रहे है कि नाकेबंदी का असर माफिया पर नही होता लेकिन अब अवैध माइनिग पर नकेल कसने के लिए स्पैशन टीम भी खनन जोन में छापेमारी कर रही है