Saturday , 5 April 2025

पंजाब में ‘पावर कट’ से मचा सियासी बवाल, अब BSP चीफ मायावती ने राज्य सरकार को जमकर घेरा

पंजाब डेस्क: पंजाब में बिजली संकट का मामला अब गरमाता जा रहा है। जहां बीते दिन कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएम अमरिंदर पर ट्वीट कर कई सवाल खड़े किए थे, तो वहीं अब बिजली संकट को लेकर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने पंजाब सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस सरकार को बिजली के मुद्दे पर घेरते हुए राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल और बसपा गठबंधन को जिताने की अपील की।

Read More Stories

BSP सुप्रीमो ने ट्वीट कर ये कहा..

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि, ‘पंजाब में बिजली के गंभीर संकट से आमजन-जीवन, उद्योग-धंधे व खेती-किसानी आदि बुरी तरह से प्रभावित हैं, जो यह साबित करता है कि राज्य की कांग्रेस सरकार आपसी गुटबाजी, खींचतान व टकराव आदि में उलझकर जनहित और जनकल्याण की जिम्मेदारी को तिलांजलि दे चुकी है, जिसका जनता को संज्ञान लेना जरूरी है।‘

मायावती ने कहा कि, अतः पंजाब के बेहतर भविष्य व राज्य के लोगों की भलाई इसी में निहित है कि वे कांग्रेस पार्टी की सरकार से मुक्ति पाएं और आगामी विधानसभा आमचुनाव में शिरोमणि अकाली दल व बसपा गठबंधन की पूर्ण बहुमत वाली लोकप्रिय सरकार बनाना सुनिश्चित करेंष

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *