यमुनानगर (वीणा ) : यमुनानगर के बिलासपुर में चल रहे कपालमोचन मेले में किन्नरों ने किया हंगामा। किन्नरों का आरोप है कि शराब के नशे में एक पुलिस कर्मचारी ने उनके एक साथी किन्नर के साथ मारपीट और बत्तमीजी की। किन्नर काफी देर तक हंगामा करते रहे। हंगामे को बढ़ता देख वहाँ आये पुलिस अधिकारी ने उनसे शिकायत लेकर उचित कारवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत करवाया।
यमुनानगर के बिलासपुर में चल रहे कपालमोचन मेले में किन्नरों ने किया हंगामा! किन्नरों का आरोप है कि शराब के नशे में एक पुलिस कर्मचारी ने उनके एक साथी किन्नर के साथ मारपीट और बत्तमीजी की !किन्नर काफी देर तक हंगामा करते रहे !हंगामे को बढ़ता देख वहाँ आये पुलिस अधिकारी ने उनसे शिकायत लेकर उचित कारवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत करवाया!
कपालमोचन मेले में एक किन्नर के साथ हुई मारपीट के बाद मेले में मौजूद सभी किन्नरों ने किया हंगामा। किन्नरों ने एक पुलिस कर्मचारी पर आरोप लगाए की उनका एक किन्नर साथी मेले में एक जगह बैठ चाय पी रहा था कि तभी एक पुलिस कर्मचारी वहाँ आया और उस किन्नर के साथ मारपीट और बत्तमीजी की और वहां से गायब हो गया। सभी किन्नर अपने साथी के साथ हुई मारपीट को लेकर काफी गुस्से में थे और तालिया बजा बजा कर वो काफी देर तक अपना गुस्सा जाहिर करते रहे।
वही मौके पर आए पुलिस अधिकारी ने बताया कि किन्नरों ने उन्हें शिकायत दी है कि एक किन्नर के साथ मारपीट की गई है मामले की तफ्तीश की जा रही है क्योंकि किन्नरों ने एक पुलिस कर्मी पर आरोप लगाए है इस मेले में दूसरे जिलों से भी पुलिस आयी हुई है अब ये नही पता कि वो कौन था मामले में जो भी सच्चाई सामने आएगी उसके अनुसार कारवाई की जाएगी।