Saturday , 23 November 2024

पंजाब में ‘पावर कट’ से गरमाई सियासत, सिद्धू ने CM अमरिंदर को घेरा, सड़कों पर हो रहा प्रदर्शन

नेशनल डेस्क: पंजाब में गहराए बिजली संकट ने अब सियासी रूप धारण कर लिया है। दरअसल, इन दिनों बिजली की कटौती से पंजाब के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तो वहीं राज्य के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री अमरिंदर पर निशाना साधा है। बिजली कटौती के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल (SAD)और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने सड़क पर प्रदर्शन किया है।

वहीं, भाजपा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि यह केवल पंजाब में नहीं बल्कि राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में भी ऐसा ही हाल है। बढ़ती गर्मी की वजह से राज्य में बिजली की मांग काफी बढ़ गई है। बिजली संकट पर कांग्रेस नेता सिद्धू ने कई ट्वीट किए और व्यवस्था पर कई सवाल भी खड़े किए।  

सीएम ने दिए ये आदेश

बिजली की मांग कम करने के लिए कैप्टन अमरिंदर सरकार ने राज्य सरकार के कार्यालयों की काम करने की अवधि कम करने और ज्यादा खपत वाले उद्योगों में बिजली कटौती का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने सरकारी कार्यालयों से कहा है कि वे बिजली की विवेकपूर्ण खपत करें। राज्य में गहराए इस बिजली संकट पर सियासी वार-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *