नेशनल डेस्क:भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली सहित उत्तर पश्चिमी भारत में 7 जुलाई से मानसून के आगे बढ़ने की संभावना है। वहीं आईएमडी के मुतबिक मानसून दक्षिण-पश्चिम से लेकर बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, अलीगढ़, मेरठ, अंबाला और अमृतसर से गुजर रहा है और इसके बाद ही पूरे देश में मानसून आने की संभावना है।
अभी भी मानसून का कई जगहों पर आना बाकी
मानसून का अभी भी कई जगहों पर आना बाकी है ऐसा इसलिए है क्योकि 19 जुलाई के बाद से ही मानसून उत्तरी सीमा से आगे नही बढ़ा है। आईएमडी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि इसकी वजह पछुआ हवांए हैं ये हवाएं पूर्वी हवाओं को आगे नहीं बढ़ने दे रही जीससे मानसून धीमा पड़ गया है। जहां देश के कई इलाको में ज़बरदस्त मानसून बरस रहा है वहीं दिल्ली वासियों पर गर्मी की मार पड़ रही है और तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. लेकिन मौसम विभाग के अनुसार अभी भी मानसून को दिल्ली के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान पहुँचने में एक हफ्ते तक का वक्त लग सकता है।
मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी
आईएमडी की जानकारी के मुताबिक बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम में अगले 6 से 7 दिनों तक भारी बारिश होगी।अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले 3 दिन बारिश जारी रहेगी और पूर्वी यूपी में 4 जुलाई तक बारिश होने का अनुमान है। वहीं उत्तराखंड में 1 से 4 जुलाई तक और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 2 जुलाई को बारिश होने के आसार है।