नेशनल डेस्क: बच्चों को पढ़ाई में किसी तरह की पेरशानी का सामना ना करना पड़ें, इसके लिए झारखंड सरकार एक अहम कदम उठाने जा रही है। सरकार बच्चों को स्मार्टफोन देने की तैयारीकर रही है। दरअसल, पिछले करीब डेढ़ साल से सरकारी स्कूल बंद हैं। 17 मार्च 2020 के बाद से स्कूल बंद हैं। बाद में ऑनलाइन क्लासेज शुरू किए गए। ऐसी बड़ी संख्या में जिनमें इन स्कूलों में पढ़ने वाले कमजोर परिवार के लोगों के पास स्मार्ट फोन नहीं है। इससे ऑनलाइन पढ़ाई बाधित है।
बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए सरकार उठा रही ये कदम
दसवीं और 12वीं के बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए सरकार इन्हें स्मार्ट फोन देने की तैयारी कर रही है। शिक्षा विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है।वित्त विभाग आदि से मंजूरी की औपचारिकता के बाद यह प्रभावी होगा। मिली जानकारी के अनुसार, चालू सत्र 2021-22 में 42 लाख बच्चों में सिर्फ 13 लाख को ही ऑनलाइन लर्निंग मेटेरियल पहुंच रहा है। दसवीं व 12वीं में 3.70 लाख बच्चे हैं। सरकार नहीं चाहती कि करियार के टर्निंग प्वाइंट पर इनकी शिक्षा प्रभावित हो।
Read More Stories