Sunday , 24 November 2024

श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव मनाया

यमुनाननगर (वीणा ) : श्री गुरू नानक देव जी के प्रकाशपर्व पर यमुनानगर स्थित तीर्थ कपाल मोचन में आधी रात 12 बजते ही करीब आठ लाख सिख श्रद्धालु यहां स्थित एतिहासिक एवं पवित्र सरोवरों में उतर गए, और सभी ने गुरूपर्व की शुरूआत आस्था की डुबकी लगाकर की। देश के कई राज्यों से आई सिख संगत ने सदियो पुरानी चली आ रही परंपरा को निभाते हुए सरोवरों के किनारे दीये जलाए, और बाद में वह दीये दान भी किये। लोगो की आस्था और विश्वास को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए गए थे।

सिखो के पहले गुरू श्री गुरू नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर यमुनानगर स्थित तीर्थराज कपाल मोचन में रात भर, लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहा। कपाल मोचन स्थित प्रमुख गुरूद्वारा साहिब एवं गाय बच्छा घाट मंदिर किसी दुलहन की तरह सजाए गए थे, और लोगो की आस्था देखते ही बन रही थी। हर साल कार्तिक-पूर्णिमा एवं गुरू नानक देव जी के जन्मदिन के मौके पर यहां उत्तर भारत के विभिन्न राज्यो से लाखों की संख्यां में श्रद्धालु अपने-अपने श्रृद्धा सुमन अर्पित करने आते है। मेला अधिकारी एवं एसडीएम नवीन अहुजा की माने तो इस बार लगभग आठ लाख श्रद्धालु कपाल मोचन तीर्थ में शिरकत कर चुकें हैं, और लगभग सभी ने ही रात्रि 12 बजे से सुबह चार बजे तक यहां स्थित तीनों एतिहासिक पवित्र सरोवर, ब्रह्मसरोवर, ऋण मोचन एवं सूर्यकुंण्ड में आस्था की डुबकी लगाई। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने पारंपरिक ढंग से दीये जलाए, और दीये दान भी किए। इसके बाद श्रद्धालों ने एतिहासिक गुरूद्वारा साहिब और गाय बच्छा घाट मंदिर में पूरी श्रृद्धाभाव से माथा भी टेका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *