नेशनल डेस्क: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की रफ्तार अब धीरे-धीरे कम होती नजर आ रही है। लेकिन कई राज्यों में संक्रमण के मामलों को देखते हुए पाबंदियां जारी रखी है। इसी कड़ी में उत्तराखंड सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने हाई कोर्ट के अगले आदेश तक के लिए चार धाम यात्रा स्थगित कर दी है। सोमवार को हाई कोर्ट ने कैबिनेट के उस निर्णय पर रोक लगा दी थी, जिसमें चार धाम यात्रा के लिए यात्रियों की सीमित संख्या को अनुमति देने का निर्णय लिया गया था।
1 जुलाई से यात्रा का पहला चरण शुरू करने की थी घोषणा
दरअसल सरकार ने 1 जुलाई से यात्रा का पहला चरण शुरू करने की घोषणा कर दी थी। जिसमें सरकार ने कहा था, यात्रा का पहला चरण 1 जुलाई से शुरू होगा और दूसरा चरण 11 जुलाई से शुरू होगा और यात्रा में शामिल होने के लिए यात्रियों के पास कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य है। हालांकि कुछ ही देर बाद सरकार ने यू-टर्न लेते हुए अपना फैसला वापस ले लिया और हाई कोर्ट के अगले आदेश तक के लिए इस यात्रा को स्थगित कर दिया।
Read More Stories
- मामी-भांजे पर चढ़ा प्यार का बुखार, रिश्तों की सीमाएं लांघकर कर डाला ये काम
- Twitter को भारत का गलत नक्शा दिखाना पड़ा भारी, अब हुई ये बड़ी कार्रवाई
उत्तराखंड सरकार ने अपनी घोषणा में ये कहा..
उत्तराखंड सरकार ने अपनी घोषणा में कहा था कि, यात्रा का पहला चरण 1 जुलाई से शुरू होगा और दूसरा चरण 11 जुलाई से शुरू होगा। यात्रा में शामिल होने के लिए यात्रियों के पास COVID-19 की निगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य है। इससे पहले 25 जून को राज्य के मंत्रिमंडल ने 1 जुलाई से सीमित संख्या में स्थानीय लोगों को चार धाम यात्रा करने की अनुमति देने का निर्णय लिया था।