- ट्वीटर को भारत का गलत नक्शा दिखाना पड़ा मंहगा
- ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी पर केस दर्ज
- सोमवार को ट्वीटर ने जारी किया था भारत का गलत नक्शा
नेशनल डेस्क: ट्वीटर को भारत का गलत नक्शा दिखाना मंहगा पड़ गया है। इससे लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था। ऐसे में ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी पर भारत का गलत नक्शा दिखाने के लिए आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मनीष माहेश्वरी पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 505 (2) और आईटी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 74 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बजरंग दल के एक नेता ने बुलंदशहर में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद ट्विटर पर Section 505 (#Section505) ट्रेंड कर रहा है।
ये है पूरा मामला
बता दें, सोमवार को Twitter ने दुनिया का एक नक्शा जारी किया था, जिसमें ंजम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत का हिस्सा नहीं दिखाया था। इसके बाद भारत सरकार हरकत में आई थी और नोटिस जारी किया था। हालांकि रात होते-होते Twitter ने गलत नक्शा हटा लिया, लेकिन कहा जा रहा है कि भारत सरकार अभी भी बड़ी कार्रवाई के मूड में है।