देश मे तेजी से चल रहा वैक्सीनेशन अभियान
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
पिछले 24 घंटों में लगाई गई 17,21,268 वैक्सीन
नेशनल डेस्क: देश में कोरोना माहामारी से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहा है। तो वहीं कोरोना संक्रमण के मामलों में भी निरंतर गिरावट देखने को मिल रही है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर कहा भारत का टीकाकरण अभियान गति पकड़ रहा है। पीएम ने कहा कि, उन सभी को बधाई जो इस प्रयास को चला रहे हैं। हमारी प्रतिबद्धता सभी को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराना है।
21 जून को शुरू किया गया था वैक्सीनेशन अभियान का नया चरण
बता दें, 21 जून को टीकाकरण अभियान का नया चरण शुरू किया गया था। इसके तहत देश में अब 18 साल से ज्यादा उम्र के हर एक नागरिक को मुफ्त वैक्सीन लगाई जा रही है। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा ये सुविधा दी जा रही है।
पिछले 24 घंटों में लगाई गई 17,21,268 वैक्सीन
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस की 17,21,268 वैक्सीन लगाई गईं है। जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़कर 32,36,63,297 हो गया है।तो वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी है कि भारत में रविवार को कोरोनावायरस के लिए 15,70,515 सैंपल टेस्ट किए गए थे।
Read This Also
हरियाणा में 14 साल की नाबालिगा के साथ दरिंदगी, परिजनों ने पुलिस पर लगाए ये आरोप