नेशनल डेस्क: जीएसटी काउंसिल की 44वीं बैठक आज यानी 12 जून 2021 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक को लेकर जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। GST काउंसिल ने मंत्रियों के समूह की सिफारिशों को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, ब्लैक फंगस कोरोना इलाज से जुड़े उपकरण दवाइयों पर जीएसटी दर को तर्कसंगत बनाने को लेकर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की सिफारिशों को जीएसटी काउंसिल ने स्वीकार कर लिया है।
जीएसटी काउंसिल ने रेमडिसिविर के ऊपर लगने वाली जीएसटी को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है। मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन जेनरेटर पर लगने वाली जीएसटी को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है। जीएसटी काउंसिल ने वेंटिलेटर, वेंटिलेटर माक्स, कोविड टेस्टिंग किट्स, पल्स ऑक्सीमीटर पर भी जीएसटी को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है। वहीं हैंड सैनेटाइजर की जीएसटी को 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी टेंपरेचर चेक इक्विपमेंट पर लगने वाली जीएसटी को 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी कर दिया गया है।