हरियाणा डेस्क: भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) के बैनर तले किसान शनिवार को रोहतक में लघु सचिवालय के बाहर गेहूं की फसल लेकर धरने पर बैठ गए। किसानों ने सांकेतिक तौर पर 50 पैसे प्रति किलो के हिसाब से गेहूं की बिक्री की।
दरअसल गेहूं की सरकारी खरीद गत 15 मई से बंद हो चुकी है लेकिन किलोई अनाज मंडी में अब भी कुछ किसानों की फसल की बिक्री नहीं हो पाई है। पोर्टल बंद हो चुका है। ऐसे में किसान परेशान हैं। वे अपनी समस्या को लेकर कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया है।
2 हफ्ते पहले भी किसानों ने दिया था धरना
करीब 2 सप्ताह पहले भी किसानोें ने अंबेडकर चैक पर धरना दिया था। इसके बाद उन्हें आश्वासन मिला था कि, जल्द ही बिक्री शुरू हो जाएगी लेकिन आश्वासन के बावजूद बिक्री शुरू नहीं हुई। जिसके चलते शनिवार को एक बार फिर किसान लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठ गए। किसानों की धरने की सूचना मिलने पर बीडीपीओ राजपाल चहल भी धरनास्थल पर पहुंचे और किसानों से बातचीत की। फिर किसानों की बात आला अधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही।