Wednesday , 18 September 2024

लगातार पांचवें दिन एक लाख से कम कोविड के नए मामले, 3.68 प्रतिशत रह गया संक्रमण का आंकड़ा

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में निरंतर गिरावट देखने को मिल रही है। लगातार पांचवें दिन कोविड-19 के नए मामले एक लाख के आंकड़े से कम रहे। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 70 दिन में सबसे कम 84,332 नए मामले दर्ज किए गए हैं। नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,93,59,155 हो गए हैं। इस महामारी से 4,002 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 3,67,081 पर पहुंच गई है, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या गिरकर 10,80,690 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 3.68 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 95.07 प्रतिशत हो गई है।

संक्रमण की दैनिक दर 4.39 प्रतिशत दर्ज की गई

मंत्रालय के अनुसार, भारत में ऐक्टिव मरीजों की संख्या 63 दिन के बाद 11 लाख से कम है जबकि 24 घंटों में आए 84,332 नए मामले 70 दिनों में सबसे कम हैं। मंत्रालय ने बताया कि, संक्रमण की दैनिक दर 4.39 प्रतिशत दर्ज की गई। यह लगातार 19वें दिन 10 प्रतिशत से कम रही है। शुक्रवार को कोरोना वायरस के लिए 20,44,131 नमूनों की जांच की गई। इसी के साथ अब तक कुल 37,42,42,384 नमूनों की जांच की जा चुकी है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी गिरकर 4.94 प्रतिशत हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *