Wednesday , 18 September 2024

SC के आदेश के बाद 10,000 परिवारों पर लटकी बेघर होने की तलवार, लोगों ने दी ये चेतावनी

हरियाणा डेस्क: फरीदाबाद के सूरजकुंड लक्कड़पुर इलाके में स्थित खोरी गांव के जंगलों में अवैध रूप से बने 10,000 मकानों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा हटाए जाने के आदेश के बाद जहां फरीदाबाद प्रशासन में हड़कंप है। वहीं खोरी के जंगलों में अवैध रूप से मकान बनाकर रह रहे लोगों की नींद उड़ी हुई है। जिसे लेकर आज खोरी इलाके के लोगों ने सड़क जाम कर अपने मकानों को तोड़े जाने का विरोध किया और चेतावनी दी कि यदि यहां पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई तो वह अपने बच्चों को घर में बंद कर आग लगा लेंगे।

लोगों ने दी ये चेतावनी

यहां के लोगों की माने तो उनके पूर्वज यहां रहते थे और पहाड़ों में काम करते थे। जिन्होंने अपने छोटे-छोटे यहां मकान बनाए थे। इसके बाद धीरे-धीरे यहां पर मकान बढ़ते चले गए और कुछ स्थानीय लोगों ने यहां पर कुछ लोगों को जमीन किस्तों में बेची और यहां पर आज तक किसी प्रकार की कोई सरकारी सुविधा नहीं पहुंची है। यहां बकायदा उन्हें बिजली उपलब्ध कराकर प्राइवेट लोग ₹13 यूनिट के हिसाब से पैसे भी वसूल रहे हैं। अब लोगों ने चेतावनी दे कहा कि यदि उनके मकानों को तोड़ा गया तो वह अपने बच्चों को घर में बंद कर आग लगा लेंगे और किसी भी कीमत पर अपने मकानों को तोड़ने नहीं देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *