हरियाणा डेस्क: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को खेती -किसानी से किस कदर लगाव है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आजकल उन की सुबह अपने खेत मे गुजरती है जहां से वे अपनी रसोई में पकाने के लिए सब्जियां भी तोड़ कर ले आते हैं।
मुख्यमंत्री निवास में इन दिनों ऑर्गेनिक सब्जियों की खूब हो रही पैदावार
दरअसल चंडीगढ़ स्तिथ मुख्यमंत्री निवास में इन दिनों ऑर्गेनिक सब्जियों की खूब पैदावार हो रही है। इन में खीरा, टमाटर , भिंडी , घीया ,तोरई और करेले जैसी सब्जियां बिना किसी खाद और कीटनाशक के प्रयोग किये उग रही हैं।
जिन्हें सुबह सवेरे निहारने और उन की नलाई- गुड़ाई का काम कर मुख्यमंत्री मिट्टी से जुड़े रहने का एहसास करते रहते हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल किसान के बेटे हैं और रोहतक जिले के बनियानी गावँ में उन की पुश्तैनी जमीन है जहां वे खुद भी खेती करते रहें हैं।