हरियाणा डेस्क: फतेहाबाद में कोरोना महामारी की दूसरी से लहर से उभरे स्वास्थ्य विभाग अब किसी प्रकार की कोताही बरतने की मूड में नजर नहीं आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से निपटने के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है। जिले में आने वाले प्रवासी मजदूरों को लेकर प्रशासन अलर्ट है। स्वास्थ्य विभाग ने बस स्टैंड पर ही डेरा ड़ाल रखा है। बाहर से आने वाले मजदूरों की स्वास्थ्य की मौके पर ही जांच की जा रही है। स्वास्थ्य कर्मी प्रवासी मजदूरों के कोरोना सेंपल लेकर टेस्ट के लिए भेज रहे हैं। जिले में अब तक दर्जनों प्रवासी मजदूरों के सैंपल लिए जा चुके हैं जो बाहरी प्रदेशों से आए हैं।
दरअसल धान रोपाई का सीजन है। जिले में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर धान की बिजाई करने के लिए यहां आते हैं। बाहारी राज्यों से आने के कारण मजदूर कोरोना संक्रमण के वाहक न बने, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग एहतियात बरत रहा है। स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मजदूरों के कोरोना सेंपल लिए जा रहे हैं, और उन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है, जो मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं उन्हें आईसोलेट कर उनका इलाज किया जाने की व्यवस्था की गई है, ताकि संक्रमण को रोका जा सके।