नेशनल डेस्क: पूर्व केंद्रीय मंत्री और युवा नेता जितिन प्रसाद ने बीते बुधवार को कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है। जिसके बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है। कई नेताओं ने जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने पर प्रतिक्रिया भी दी।
दरअसल, जितिन प्रसाद का बीजेपी में शामिल होना उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले इसे बीजेपी के लिए फायदे और कांग्रेस के लिए एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने पर तीखी प्रतिक्रिया दी और सवाल दागे।
ये कहा कपिस सिब्बल ने..
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट के जरिए कहा है,जितिन प्रसाद बीजेपी में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने लिखा, ‘सवाल यह उठता है कि क्या उन्हें बीजेपी की ओर से ‘प्रसाद’ मिलेगा या उन्हें बस उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए फंसाया गया है? ऐसे मामलों में अगर विचाधारा मायने नहीं रखती तो बदलाव आसान होता है।