हरियाणा डेस्क: केंद्र की सरकार ने किसानों से बातचीत के लिए सारे दरवाजे खुले रखे हैं, अब तक 11 से 12 दौर की बैठक किसानों के साथ हो चुकी है लेकिन किसानों ने अब तक कृषि कानूनों पर अपनी आपत्ति नहीं बताई है। ये कहना है प्रदेश के गृह एंव स्वास्थय मंत्री अनिल विज का, जिन्होंने एक बार फिर से किसानों के आंदोलन पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने हर बार किसानों के लिए बातचीत का रास्ता खुला रखा है। सरकार ने कभी भी दरवाजे बंद नहीं किए। मंत्री अनिल विज ने सवाल उठाते हुए कहा कि किसानों ने अभी तक कृषि कानूनों में आपत्तियों के बारे में क्यों नहीं बताया?
अनिल विज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बार फिर से सराहना की
इसके साथ ही मंत्री अनिल विज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बार फिर से सराहना की है। उनका कहना है कि मोदी ने परिवार के मुखिया
का फर्ज बहुत ही अच्छे तरीके से निभाया है। परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के लिए ही उन्होंने मुफ्त वैक्सीनेशन का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने बगैर किसी का नाम लिए विपक्ष को भी निशाने पर लिया और कहा कि उछल कूद करने वाले बच्चों को भी वैक्सीन मुफ्त ही लगेगी।