हरियाणा डेस्क: रोहतक जिले में मदिना गांव के ग्रामीण भारी संख्या में बिजली घर मे पहुंचे। जहां पर पहले मुख्य गेट को ताला जड़ा ओर सरकार व प्रशासन के प्रति नारेबाजी कर अपना रोष प्रकट किया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में चार घण्टे बिजली आती है और उसमें में भी अनेकों कट लगने के बाद बिजली आती है।
बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा असर
गांव की महिलाओं ने बताया कि लगातार एक घंटा भी लाइट नहीं आती, जिसे घरेलू कार्य करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। महिलाओं ने बताया कि, इस तपती गर्मी में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। पहले ही लॉकडाउन कोरोना की वजह से पढ़ाई प्रभावित हुई और कुछ बिजली कर्मियों की वजह से। ऐसे में वे सभी ग्रामीण काफी परेशान हैं।