हरियाणा डेस्क: अपने मां बाप का दुलार पाती दिखाई दे रही है छोटी सी मासूम वीरांगना है, जिसे उसके माता-पिता प्यार से वीरा कहते हैं। वीरा के माता-पिता की मानें तो जब वीरा का जन्म हुआ तब उसकी मां को कोविड-19 पाया गया था। इसी के चलते वीरा का भी एनटी- पीसीआर टेस्ट किया गया। जिसकी रिपोर्ट अगले दिन आई और वीरा उसमें कोविड-19 पाई गई। जिसके बाद उसे आईसीयू में रखा गया।
डॉक्टर और वीरा के परिजन दोनों ही इस बात से बेहद चिंतित थे
डॉक्टर और वीरा के परिजन दोनों ही इस बात से बेहद चिंतित थे। बल्कि वीरा की मां को एक सप्ताह बाद इस बारे में बताया गया जब उसकी हालत में कुछ सुधार हुआ। लेकिन इस छोटी सी मासूम में कोविड से जंग जीत कर अपने परिवार वालों और डॉक्टरों के चेहरे पर मुस्कान ला दी । वीरा का जन्म 1 मई को हुआ था और 31 मई को डॉक्टरों ने उसे स्वस्थ घोषित करते हुए हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया। वीरा की बहादुरी से और उसके पूरी तरह स्वस्थ होने से वीरा के परिजन बेहद खुश हैं। हर्ष- वीरा के पिता- जब इसका जन्म हुआ तब रिपोर्ट में इसको कोविड- पॉजिटिव पाया गया करीब एक महीने बाद यह पूरी तरह से स्वस्थ हुई इसलिए हमने इसका नाम वीरा रखा है।