हरियाणा डेस्क: पंचकूला में हरियाणा पुलिस मुख्यालय के बाहर एक परिवार इंसाफ की गुहार लगाने पहुंचा। परिवार ने नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने और रिश्वत लेने के आरोप लगाकर इंसाफ की गुहार लगाई।
ये है पूरा मामला
पीड़ित परिवार ने बताया कि 3 साल पहले उनके नाबालिग लड़की का अपहरण हो गया था। जिसके 1 सप्ताह बाद लड़की वापस लाया गया था। परिवार के मुताबिक लेकिन 3 साल बाद अबतक भी इस मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।बल्कि पीड़ित परिवार से ही कई बार रिश्वत मांगी गई। पीड़ित परिवार ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा रिश्वत मांगने के सबूत होने का भी दावा किया है। पीड़ित परिवार पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग है।
बहादुरगढ़ से पंचकूला पहुंचा परिवार
ये पीड़ित परिवार बहादुरगढ़ से पंचकूला पहुंचा। पीड़ित परिवार ने आज पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित DGP हेडक्वार्टर के बाहर प्रदर्शन भी किया। परिवार ने आरोपी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सस्पेंड करने व उनके खिलाफ सख़्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।