Thursday , 19 September 2024

नीति आयोग भी हुआ मंत्री अनिल विज के कार्यों का मुरीद, विज के महकमे को दी ‘शाबाशी’

हरियाणा डेस्क: हरियाणा के स्वास्थ्य व गृहमंत्री अनिल विज के द्वारा प्रदेश के लिए किए गए कार्यों का नीति आयोग  मुरीद हो गया है। जी हां, हरियाणा तेज तरक्‍की करने वाले राज्‍यों में पहले पायदान पर है। नी‍ति आयोग ने भी इस पर मुहर लगाई है। नीति आयोग ने स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज के महकमे को शाबाशी भी दी है।

देश की सामाजिक –आर्थिक व पर्यावरणीय समेत 17 मानकों पर तैयार की गई केंद्रीय नीति आयोग की रिपोर्ट में मंत्री अनिल विज के महकमे की जमकर सराहना हुई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य व शहरी विकास के क्षेत्र में हरियाणा में बेहतक कार्य हुआ है। तो वहीं, बिजली सप्लाई, गरीबी दूर करने व असमानता में भी प्रदेश की बेगतर स्थिति हुई है।

बीते वर्षों के मुकाबले प्रदेश में हुई तरक्की

तो वहीं बात स्वास्थ्य क्षेत्र की करें तो साल 2019 के 65 अंक के मुकाबले 2020 में 7 अंकों की बढ़ोत्तरी होकर 72 अंक मिले हैं। मंत्री अनिल विज प्रदेश की तरक्की में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। बात स्वास्थ्य सुविधाओं की करें तो विज हर तरह की सुविधा मरीजों के लिए मुहैया करवा रहे हैं और अब नीति आयोग से मंत्री विज को शाबाशी मिलना बड़ी बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *