हरियाणा डेस्क: दुबई में हाल ही में संपन्न हुई एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर लौटे रिटौली के मुक्केबाज संजीत सिंगरोहा का रविवार को रोहतक में जोरदार स्वागत हुआ। प्रशंसकों व ग्रामीणों ने गोल्ड मेडल की खुशी में शहर भर में जुलूस निकाला। मूलरूप से रोहतक के रिटौली गांव निवासी संजीत ने एशियन चैंपियनशिप में 91 किलोग्राम भार वर्ग में उपलब्धि हासिल की है।
जाकिस्तान के मुक्केबाज वासिली लेविट को हराया
भारतीय मुक्केबाज ने फाइनल मुकाबले में 5 बार के एशियन चैंपियन और रियो ओलंपिक के रजत पदक विजेता कजाकिस्तान के मुक्केबाज वासिली लेविट को हराया। संजीत के पिता सोमबीर कबड्डी के खिलाड़ी रह चुके हैं और भाई संजीव भी मुक्केबाज है। संजीत ने 9 साल पहले भाई संजीव से ही बॉक्सिंग सीखनी शुरू की थी। संजीव सुनारियां रोड पर आर्यन बॉक्सिंग स्पोर्ट्स क्लब के नाम से अकादमी चलाते हैं।
हतक के तिलयार पर्यटन केंद्र के सामने एकत्रित हुए प्रशंसक
रविवार सुबह संजीत सिंगरोहा के लौटने पर प्रशंसक व ग्रामीण रोहतक के तिलयार पर्यटन केंद्र के सामने एकत्रित हुए और फिर शहर में जुलूस निकालते हुए सुनारियां रोड स्थित अकादमी पहुंचे। संजीत ने अपनी जीत का श्रेय बड़े भाई व कोच संजीव को दिया।