Sunday , 10 November 2024

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के निशाने पर पंजाब सरकार, कहा-वैक्सीन मुफ्त देने की बजाय मंहगे दामों में बेची जा रही

पंजाब डेस्क: पंजाब की अमरिंदर सरकार पर वैक्सीन की मुनाफाखोरी को लेकर आरोपों का दौर जारी है। अब केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पंजाब सरकार पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि प्रदेश में कोविड टीके लोगों को मुफ्त में उपलब्ध कराने के बजाय ऊंचे दामों पर बेचे जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘पंजाब में कोरोना के टीकों की खुराक जो लोगों को मुफ्त में दी जानी चाहिए, उन्हें अधिक कीमतों पर बेचा गया। हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि पंजाब में जो कोरोना की फ्री वैक्सीन भेजी गई थी, उन्हें सरकार ने अधिक कीमतों पर बेचा है।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी  ने ये कहा..

मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पंजाब की अमरिंदर सरकार को घेरते हुए कहा कि, जो वैक्सीन सरकार ने 309 रुपये में खरीदी, उसी कोविशील्ड वैक्सीन की डोज को 1,560 रुपये में बेचा गया है। पंजाब सरकार पर प्राइवेट अस्पतालों को वैक्सीन ज्यादा कीमतों पर बेचने का आरोप लगा है।

अकाली दल ने भी पंजाब सरकार पर लगाए थे आरोप

इससे पहले अकाली दल ने भी पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि ये सरकार ऊंचे दामों पर प्राइवेट अस्पतालों को वैक्सीन दे रही है। विपक्ष ने कहा कि पंजाब सरकार वैक्सीन 400 में खरीदकर प्राइवेट अस्पताल को 1,060 में बेच रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *