हरियाणा डेस्क: रोहतक के कच्चा बेरी रेलवे फाटक के नजदीक शुक्रवार दोपहर को ईएमयू पैसेंजर ट्रेन शंटिंग के दौरान पटरी से उतर गई। इस पैसेंजर ट्रेन को यार्ड में खड़ा करने के लिए ले जाया जा रहा था और उसी दौरान यह हादसा हो गया। हालांकि इस हादसे में गनीमत यह रही कि ट्रेन में कोई सवारी मौजूद नहीं थी। हादसे की सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी और इंजीनियर मौके पर पहुंच गए।
ईएमयू पैसेंजर ट्रेन शुक्रवार सुबह 11:45 पर दिल्ली से रोहतक आई थी। 16 डिब्बों की इस ट्रेन को शंटिंग के दौरान जब रोहतक रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ा किया जा रहा था तो उसी दौरान दोपहर करीब एक बजे ट्रेन के दो पहिए पटरी से उतर गए। हालांकि अभी तक हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है।