नेशनल डेस्क: यौन शोषण के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे संत आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट से एक बार फिर झटका लगा है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम बापू को अंतरिम जमानत याचिका कर दी है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम बापू की सेहत को देखते हुए उन्हें आयुर्वेदिक संस्थान भेजने की याचिका पर सुनवाई करने की मांग मंजूर कर ली है।
आसाराम के आयुर्वेदिक इलाज की अनुमति के लिए एक याचिका की थी दाखिल
दरअसल नारायण साई ने अपने पिता के आयुर्वेदिक इलाज की अनुमति के लिए एक याचिका दाखिल की थी, जिस पर हाईकोर्ट की जस्टिस अरुण भंसाली की एकल बेंच ने यह आदेश संबंधित जेल प्रशासन को जारी करते हुए कहा था कि दो दिनों के भीतर आसाराम के सभी मेडिकल रिकॉर्ड उपलब्ध करवाए जाएं। अब इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 7 जून की तारीख तय की गई है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम बापू को ऋषिकेश के आयुर्वेदिक अस्पताल में भर्ती कराने की याचिका पर राजस्थान सरकार को नोटिस जारी किया है।