Sunday , 10 November 2024

बड़ा ऐलान: राज्य के 18 जिलों में कल से हटेगा लॉकडाउन, मंत्री ने कहा- 5 स्तरीय अनलॉक योजना तैयार

नेशनल डेस्क: कोरोना के कहर को रोकने के लिए देश के कई राज्यों में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया गया है, तो वहीं महाराष्ट्र में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दें कि, कोरोना की दूसरी लहर से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में एक है। तो वहीं, उद्धव सरकार ने राज्य की 36 जिलों में से 18 जिलों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां कल से हटाने की घोषणा कर दी है।

मंत्री विजय वडेट्टीवार ने बताया कि हमने पॉजिटिविटी रेट और जिलों में ऑक्सीजन बेडों की उपलब्धता की स्थिति के आधार पर राज्य के लिए 5 स्तरीय अनलॉक योजना तैयार की है। सबसे कम सकारात्मकता दर वाले जिलों में कोई प्रतिबंध नहीं होगा।



महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 15,169 नए मामले आए थे

बता दें, महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 15,169 नए मामले आए थे। महाराष्ट्र में अब तक 57,76,184 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 96,751 लोगों की जान गई है। राज्य में मंगलवार को 14,123 मामलों की पुष्टि हुई थी। प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वालों की कुल संख्या 54,60,589 हो गई है. राज्य में इस समय 2,16,016 उपचाराधीन मरीज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *