हरियाणा डेस्क: हिसार की पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान मास्क ना पहनने पर भारी भरकम चालान काटे हैं। आंकड़े हैरानजनक है। बता दें कि पांच जिलो में पुलिस 60,982 से अधिक लोगो के करोडो रुपये के चालान किए है। पुलिस ने मास्क ना पहनने 3.49 करोड के चालान किए है।
204 स्थानों पर नाके लगाकर चालान काटे गए
पुलिस महानिरीक्षक के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर एएसआई सज्जन सिंह ने बताया कि, हिसार, जींद, हांसी, सिरसा, फतेहाबाद में विशेष अभियान चालाया गया। 204 स्थानों पर नाके लगाकर चालान काटे गए। पुलिस ने 108 राइडर लगाए, 54 पेट्रोलियग पार्टी तैनात की, 79 पीसीआई लगाई गई। जिसमें लापरवाही से नियमों का उल्लघंन करवाने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई की गई।
Read More Stories
- Good News: देश में टूट रही कोरोना वायरस की चेन, बीते 24 घंटो में इतने मामले आए सामने
- प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- अंधेर वैक्सीन नीति, चौपट राजा!
उन्होंने बताया कि पीसीआर पर लाऊड स्पीकर लगाने के भी दिए आदेश। उन्होंने बताया कि, भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर विशेष गश्त करने के निर्देश दिए है। लॉकडाऊन में 556 वाहनों को जब्त किया गया है और 12041 मोटर वाहनों के व्हीकल एक्ट के तहत किए चालान किए हैं।