नेशनल डेस्क: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की चेन अब धीरे धीरे टूट रही है। कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार कम हो रहा है। देश में एक्टिव केस की संख्या 17,13,413 है, जो कुल मामलों का 6.02 फीसदी है। वहीं पॉजिटिविटी रेट भी पिछले 10 दिनों से 10 फीसदी से नीचे रही है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट इस वक्त 7.66 फीसदी है। हालांकि संक्रमण से मौत के मामले अब भी 3,000 के करीब दर्ज रहे हैं। अगर देश में प्रत्येक दिन नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं तो मरीज इस बीमारी को मात भी दे रहे हैं
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में, 1,34,154 नए संक्रमित मामलों को मिलाकर देश में कुल आंकड़ा 2,84,41,986 हो गया है इसके बाद अब सक्रिय मामलों का आंकड़ा 17,13,413 पहुंच गया है।